जोगिन्दरनगर : यह जोगिन्दरनगर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत डोहग गाँव का होनहार सहज पुत्र राजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है। सहज तीसरी कक्षा का विद्यार्थी है और इतनी छोटी उम्र में उसने यह मुकाम हासिल किया है।
इससे पहले राज्य स्तरीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता जोकि 12 अगस्त से 16 अगस्त तक शिमला हिल होटल ठियोग में आयोजित हुई थी उसमें सहज ने दूसरा स्थान हासिल किया था।
इसके अलावा दून वेली स्कूल भांटाकली जिला सिरमौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोकि 19 और 20 अगस्त को आयोजित हुई थी उसमें सहज ने प्रथम स्थान हासिल कर जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अब सहज राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जोकि 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आल इंडिया शतरंज फेडरेशन के सौजन्य से सारा बंगला ढाबा संग्ष्ठा द्वारा भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से होटल विवेकानंद युवा भारती करिरंगन साल्ट लेक स्टेडियम गेट नम्बर 3 सेक्टर 3 कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित हो रही है।
इस अंडर 7 बॉयज राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में सहज अब भाग लेने जा रहा है। सहज को jogindernagar.com की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सहज आजकल नाहन में राजकीय प्राथमिक मॉडल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। सहज के पिता टाउन और कंट्री प्लानिंग में सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समेन हैं और माता गृहणी हैं।