मंडी : मंडी-पंडोह और कैंची मोड़ तक सड़क एक तरफा बहाल होने के साथ-साथ मंडी बजौरा कटौला मार्ग के भी बहाल होने से हजारों वाहन चालकों व लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। मंडी पंडोह से कैंची मोड़ तक एक तरफा यातायात समय सारिणी के तहत चलाया जा रहा है।
सोमवार को भी इन दोनों मार्गों से सात हजार से अधिक वाहनों को बाहर निकाला गया। इनमें से ज्यादातर मालवाहक वाहन शामिल हैं, जो कि कई दिनों से फंसे हुए थे।
पुलिस ने कुल्लू की और फंसे हुए 2500 वाहनों को बजौरा-कटौला मंडी मार्ग से निकाला है, जबकि मालक वाहक व भरे हुए बड़े 3500 वाहनों और अन्य वाहनों को कैंची मोड़ पंडोह की तरफ से निकाला गया।
अब मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग पर नियमित तौर से चलने वाली बसों के भी ज्यादातर रूट शुरू हो गए हैं। मौसम साफ रहने के कारण मंडी -पंडोह मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को बहाल करने के काम में भी एनएचएआई ने तेजी ला दी है।
एनएचएआई के अधिकारी लगातार मौके पर डटे हुए हैं। सोमवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कैंची मोड़ पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंडी से पंडोह व कैंची मोड़ पर अस्थायी मार्ग एक तरफ बहाल तो हो गया है और इससे प्रतिदिन हजारों वाहन भी निकल रहे हैं, लेकिन यह मार्ग अभी भी खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर एक तरफा लेन का बड़ा सारा हिस्सा कच्चा व दलदली है।