जिला परिषद मंडी की बैठक में मनरेगा के लिए मंज़ूर हुए 109 करोड़ रुपए

मंडी जिला परिषद की बैठक में जिला में मनरेगा के माध्यम 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों और लाइन डिपार्टमेंट के माध्यम से 9.92 करोड़ रुपए विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की गई। इससे जिला में विकास को रफ्तार मिलेगी।

जिला परिषद मंडी की बैठक में कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंपा ठाकुर ने नाराज होकर बैठक का बॉयकाट कर दिया। जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर सदन में अपने मुद्दे रखने के लिए बोल रही थीं।

उन्होंने धर्मपुर कोटली एनएच के काम की वजह से लोगों को पेश आ रही समस्याओं और विभिन्न जगहों पर डंगे न लगने का मुद्दा उठाया हुआ ।

उनके संबोधन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने उन्हें यह कहते हुए टोक दिया गया कि वह भाषण देने की जगह मुख्य बात पर आएं और इतनी लंबी बात न रखें। अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखनी है।

जिस पर चंपा ठाकुर नाराज हो गई और वह बैठक से उठ कर चली गई। हालांकि उसके बाद बैठक चलती रही और विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए गए।

बैठक में लंबित मसले हल करने के निर्देश
जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा नेे लंबित मुद्दों पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही एवं समाधान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मंडी रोहित राठौर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को विविध विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है।

बैठक में जिला परिषद सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं, जिला परिषद के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर जनहित कार्यों में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित समस्त जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।