जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों,ग्राम पंचायतों और अन्य संस्थानों में इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में तिरंगा फहराया गया.
विद्यालय में कार्यरत इतिहास के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के इतिहास बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनें बच्चों को महापुरुषों से प्रेरणा लेने की बात कही।
प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और प्रधानाचार्य जी ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को अवगत करवाया.
उन्होंनें सबसे पहले शहीदों के बलिदान को नमन किया तथा कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
प्रधानाचार्या ने बताया कि हमें हमेशा अच्छाई और सच्चाई का रास्ता अपनाना चाहिए। गलत रास्ता चुनने के बाद मनुष्य का विकास नहीं हो सकता।
इस अवसर पर विद्यालय में तैनात टीजीटी (मेडिकल) वंदना शर्मा ने बेहतर ढंग से मंच संचालन किया।
इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था. समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी एवं मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी.
इसके अलावा ग्राम पंचायत टिकरू में भी तिरंगा फहराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के उप प्रधान सुरेश कुमार ने की। इस अवसर पर समस्त वार्ड मेम्बर भी उपस्थित थे।