पढ़ें अपने जोगिन्दरनगर क्षेत्र की कुछ बड़ी खबरें एक साथ

जोगिन्दरनगर: जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में वर्तमान में क्या कुछ घटनाएँ हो रही हैं इसी क्रम में @jogindernagar.com आप के लिए विभिन्न खबरें लाया है। इसी कड़ी में पेश हैं कुछ आज के ताज़ा हेड लाइन्स

1.रेलवे स्टेशन पर बेख़ौफ़ घूम रहे संदिग्ध

जोगिन्दरनगर पठानकोट तक रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते यहाँ संदिग्ध बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। 164 किलोमीटर के हेरिटेज ट्रैक के अधीन आने वाले मुख्य 16 स्टेशनों में कहीं पर भी उत्तर रेलवे की ओर से सीसीटीवी कमिरों की व्यवस्था नहीं की गई है जोकि जोगिन्दरनगर पुलिस के लिए भी चुनौती है।

2. मौसम के बदलने के साथ बिगड़ने लगी लोगों की सेहत

सुबह शाम ठण्ड और दोपहर में पड़ रही चटक धूप से अचानक मौसम में बदलाव से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। नागरिक अस्पताल जोगिन्दरनगर में वायरल फीवर,पेट संक्रमण, गले में खराश और शरीर में जकड़न वाले मरीजों में बढौतरी हुई है।

3. देवता मेले के लिए डोम और 200 प्लाटों की नीलामी रद्द

राज्य स्तरीय देवता मेला जोगिन्दरनगर में आमदनी के संसाधनों में शामिल डोम और 200 प्लाटों की नीलामी रद्द हो गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दामों में कटौती करने के बाद भी जब बोलीदाताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो प्रशासन ने डोम और प्लाटों की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी।अब 21 मार्च को नए सिरे से दोनों स्थानों की नीलामी पूरी होगी।

4.फोरलेन की अलाइनमेंट बदलने के समर्थन में कई पंचायतें

मंडी पठानकोट हाई वे पर घट्टा से नारला फोरलेन के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया है। नई अलाइनमेंट के समर्थन में कई पंचायतें उतर आई हैं जबकि फोरलेन संघर्ष समिति इसके विरोध में उतर आई है। फोरलेन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पालमपुर स्थित एनएचएआई के कार्यालय में पहुंचकर रोष व्यक्त किया।

6. मासूम बच्चों के साथ महिला लापता

जोगिन्दरनगर क्षेत्र की एक विवाहित महिला तंत्र मन्त्र के चक्कर में पड़ कर दो मासूम बच्चों के साथ लापता हो गई है जिससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। परिजनों ने क्षेत्र के एक तांत्रिक पर महिला और बच्चों के अपरहण का शक ज़ाहिर किया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमों ने कुछ संभावित स्थानों में दबिश देकर जानकारी जुटाई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।