जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के तहत जोगिन्दरनगर शहर,सेरु व खुद्दर में रामलीला का मंचन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया जा रहा है। वहीँ समस्त जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत माँ भगवती के नवरात्रे भी बड़ी ही धूमधाम से मनाए जा रहे हैं।
रामलीला
इसी क्रम में सेरु में चल रही रामलीला के तहत श्री जालपा कला मंच सेरू द्वारा आयोजित रामलीला की छठी संध्या में मंच के कलाकारों द्वारा सुग्रीव का दवाखाना,बाली का दरबार, रामचंद्र से शिकायत, बाली तारा का महल,सुग्रीव का राजतिलक व राम चंद्र की बेक़रारी के दृश्य बडे ही मनोरम ढंग से दर्शाया गया।
रामलीला की छठी संध्या में भाजपा महिला मोर्चा मंडल जोगिंदर नगर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति मेघना ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ जिला परिषद ममता भाटिया ने विशेष अतिथि के रूप में रामलीला में अपनी हाजरी भरी।
अतिथि देवों भव की तर्ज पर मंच के प्रधान सुरेंद्र कुमार व सचिव सुदेश कुमार ने मुख्यातिथि को पटका व मोमेंटो भेंट किया। अपने संबोधन में मेघना ठाकुर ने उन्होनें मंच के प्रयासों को सराहा व कलाकारों के अभिनय कि भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होनें कहा कि इतने बडे पैमाने पर रामलीला का आयोजन करना सभी लोगों के श्री राम में अटूट विश्वास एवं आस्था को र्दशाता है। उन्होंने कहा कि मंच के नन्हें कलाकारों द्वारा रामलीला का बहुत ही सुंदर मंचन एवं मंच संचालक दीपन ठाकुर द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने रामलीला में उपस्थित सभी भक्तजनों को श्री राम के जीवन का आचरण कर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे रामलीला कला मंच एवं सैंकडों कि संख्या में आए लागों का तहेदिल से धन्यावाद करते हैं,जिन्होनें उन्हें रामलीला में आने का अवसर प्रदान किया।
नवरात्रे
वहीँ समस्त जोगिन्दरनगर उपमंडल के विभिन्न मंदिरों में माँ के जयकारे गूँज रहे हैं तथा माँ की पूजा अर्चना की जा रही है। क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों माँ चतुर्भुजा,माँ सिमसा आदि में भक्तों की खूब भीड़ लगी हुई है। वहीँ कई जगह माँ भगवती का जागरण भी बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जा रहा है।
पढ़ें माँ मंगरौली की महिमा >>