शिमला : भाजपा नेताओं ने रविवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के साथ ही हिमाचल प्रदेश में प्रचार तेज कर दिया है। केंद्रीय नेताओं सहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रचार की कमान संभाली। इसके तहत कांगेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार (31 अक्तूबर) को मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
इससे पहले वह सोलन में भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शक्ति प्रदर्शन करने के बाद भाजपा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 नवम्बर को चम्बा जिला के सिहुन्ता, मंडी जिला के करसोग और शिमला जिला के भट्टाकुफर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री 2 नवम्बर को हमीरपुर जिला के नादौन, कांगड़ा जिला के धर्मशाला और सोलन जिला के नालागढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 से 9 नवम्बर के बीच प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। उनका 5 नवम्बर को मंडी जिला के सुंदरनगर और सोलन तथा 9 नवम्बर को कांगड़ा जिला के शाहपुर एवं हमीरपुर जिला के सुजानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
भाजपा के विजय संकल्प अभियान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में इस अभियान को लेकर अद्भुत जोश देखने को मिला। पूरे प्रदेश में चुनावी शंखनाद के बाद यह सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा। भाजपा के पास एक विराट नेतृत्व है।
रविवार को पूरे प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने हर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया जगत प्रकाश नड्डा, जयराम ठाकुर किरण रिजू, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, पुष्कर सिंह धामी, मंगल पांडे, तेजस्वी सूर्य, वानिति श्रीनिवासन ने ’विजय संकल्प अभियान’ में भाग लिया।