प्रदेश में फिर से तबाही की बारिश

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश तबाही लेकर आई है. श्रीखंड यात्रा मार्ग के पड़ाव भीमड़बार में बुधवार रात्रि भारी बारिश के चलते नाले का पानी एकाएक बढ़ गया, जिससे कुर्पन नदी का जलस्तर बढऩे से नदी ने बाढ़ का रौद्र रूप धारण कर लिया। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि नाले में मलबा आने और भूस्खलन होने से सडक़ मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की खड़ी कई गाडिय़ों को भारी क्षति पहुंची है।

घटना के चलते श्रीखंड यात्रा को फिलहाल प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। डीएसपी ने बताया कि जैसे ही प्राकृतिक आपदा की स्थिति सामान्य होगी, प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार यात्रा को पुन: शुरू किया जाएगा। उन्होंने मौसम की गड़बड़ को ध्यान में रखते हुए श्रीखंड श्रद्धालुओं से यात्रा के मार्ग में पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया है।

वहीँ मंडी से धर्मपुर जा रही एचआरटीसी बस ठनकर स्थित जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकरा जाने के कारण उसमें सफर कर रहे 10 से 11 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रिवालसर नागरिक अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

क्षतिग्रस्त बस

सभी घायल सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्र के बताए गए हैं। सडक़ में फैले कीचड़ के कारण बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत यह रही कि अगर बस दूसरी तरफ स्किड होती, तो वह गहरी खाई में जा गिरती। सवारियों ने बताया कि चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस को बड़ी मुश्किल से नियंत्रित किया था।

सुन्दरनगर : डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी और जाम्बला के बीच सेतु का काम करने वाला संपर्क मार्ग मूसलाधार वर्षा के कारण बरोटी खड्ड के वेग में एक सडक़ का भाग बहने से यातयात पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है।

संपर्क मार्ग का बड़ा भाग बरोटी खड्ड में आई बाढ़ की भेंट चढऩे से बहने से अब दोनों पंचायतों का संपर्क कट गया है, जिससे अब ग्रामीणों को अतिरिक्त सडक़ मार्गो से होते हुए अपने कार्यो को जाना पड़ रहा है। संपर्क मार्ग ओर ग्राम पंचायत जाम्बला के आधा दर्जन गांव के ग्रामीण निर्भर है। वही पर सडक़ मार्ग को दुरुस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयारियां की गई हैं ।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।