जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हुई बारिश से मिली धान की फसल को संजीवनी

जोगिन्दरनगर : आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद समूचे क्षेत्र में रात को मानसून ने दस्तक दे दी. उपमंडल के तहत बीती रात को हुई बारिश से क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं. मौसम की बेरुखी के चलते वर्षा पर आश्रित खेतों में धान की रोपाई का कार्य रुका हुआ था. वहीँ तापमान में वृद्धि हो रही थी.धान की फसल भी सूखने की कगार पर थी. जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हुई बारिश से तामपान में गिरावट दर्ज की गई है वहीँ मौसम सुहावना बना हुआ है.आज भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और सुबह से रुक -रुक कर बारिश हो रही है.

परेशान थे किसान

बीते कुछ दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे वहीँ खेतों में धान रोपाई का कार्य भी लगभग रुक सा गया था.हर किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश के लिए निहार रहा था.

नदी नालों में बढ़ा जलस्तर

हालांकि बारिश से क्षेत्र के राणा खड्ड,बलोहल खड्ड व कुटिया नाला में हल्का जलस्तर बढ़ा है. यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक है.

रुक रुक कर हो रही थी बारिश

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हल्की व रुक रुक कर बारिश हो रही थी जो नाकाफी थी. वहीँ ताममान भी बढ़ रहा था. धान के खेत भी सूख रहे थे.कुल मिलाकर यह बारिश धान की फसल के लिए संजीवनी बन कर आई है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।