शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. सूबे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. गुरुवार से मौसम खराब बना हुआ था. ऐसे में गुरुवार देर रात से सूबे के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश हुई है. मंडी , कुल्लू, शिमला समेत मध्यपर्वतीय इलाकों में देर रात बारिश हुई है. इसके अलावा, लाहौल स्पीति और किन्नौर के अलावा, कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई है. वहीँ जोगिन्दरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में भी शुक्रवार सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही तथा शाम से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा तथा 29 मार्च से मौसम साफ़ रहने की सम्भावना है.
28 मार्च तक खराब रहेगा मौसम
जोगिन्दरनगर और इसके आस -पास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही रुक -रुक कर बारिश हो रही है वहीँ शाम के समय से बारिश लगातार हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है. लोग जहाँ कोरोना,कर्फ्यू और भूकम्प के झटके झेल रहे हैं वहीँ मार्च महीने के लगभग अंत में भी यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई है. यह बेमौसमी बारिश गेहूं की फसल के लिए नुक्सानदायक है.मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा तथा 29 मार्च से मौसम साफ़ रहने की सम्भावना है.
दिन भर होती रही बारिश
जोगिन्दरनगर और इसके आसपास शुक्रवार को दिन भर रुक -रुक कर बारिश होती रही जिससे तापमान में गिरावट आई है. वहीँ कर्फ्यू के दौरान लोग अपने -अपने घरों में रह रहे हैं और ऊपर से बारिश ने भी लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है वहीँ क्षेत्र के किसान भी इस बेमौसमी बारिश से खासे परेशान हैं.
मार्च में भी हो रहा ठण्ड का अहसास
मार्च महीना बीतने को है लेकिन बेमौसमी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. समूचे प्रदेश की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है.
यहाँ इतनी पड़ी बर्फ
क्षेत्र बर्फ़बारी सेंटीमीटर में
रोहतांग दर्रा 40
कल्पा 30
मढ़ी 25
कोकसर 20
केलांग 12
क्षेत्र तापमान
केलांग -0.5
कल्पा 2.0
कुफरी 2.9
मनाली 4.8
शिमला 7.1