सरकार के निर्णय के बाद बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की होगी वापसी : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर विधानसभा हल्के के विधायक प्रकाश राणा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान जो बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं वे हालात सामान्य होने तक फ़िलहाल वहीँ रहें. उन्होंनें कहा कि वे हर राज्य की सरकारों के संपर्क में हैं और जैसे ही उचित जांच पड़ताल के बाद राज्य वापसी बारे कोई निर्णय देती है तो वे हिमाचल से बाहर रह रहे लोगों की वापसी के लिए हर संभव मदद करेंगे. ऐसे हालात में उनका यहाँ आना परिवार और अपनों को  परेशान करने वाला है. विधायक प्रकाश राणा ने अपने बच्चों को भी यही सलाह दी है. गौरतलब है कि बाहरी राज्यों में फंसे विधानसभा क्षेत्र के कई लोग अपनी घर वापसी में सहायता का आग्रह कर रहे हैं.

फ़िलहाल वहीँ रहें

विधायक प्रकाश राणा ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग जहाँ हैं वहीँ रहें इसी में सबकी भलाई है. उन्होंनें कहा कि जो भी व्यक्ति विदेश या बाहरी राज्यों से आ रहे हैं उन्हें प्रशासन को सूचना देने की सलाह दी जा रही है.ऐसे में उनका यहाँ आना सबको परेशान करने वाला है. विधायक प्रकाश राणा ने अपने बच्चों को भी यही सलाह दी है.

 

यहाँ भी फंसें हैं बाहरी राज्यों के लोग

विधायक का कहना है कि हिमाचल में भी बाहरी राज्यों के लोग फंसे हुए हैं जिनकी जरूरतों का ख्याल हिमाचल सरकार रख रही है इसलिए अफवाहों से बचते हुए जहाँ हैं वहीँ रहें. हालात सामान्य होने का इंतज़ार करें जल्द ही घर वापसी के लिए प्रबंध किए जायेंगे.

31 मार्च के बाद होगी घर वापसी

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरडी का कहना है कि जो भी लोग हिमाचल से बाहर हैं वे थोड़ा इंतज़ार करें, उन्हें 31 मार्च के बाद घर वापस बुलाया जाएगा.

 


जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।