पेपर लीक मामले में प्रिंसिपल समेत चार सस्पेंड

किन्नौर :हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के फिजिक्स व आईटी विषय के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण मंगलवार को छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बताया जाता है कि रविवार को पेपर लीक होने के बाद इसे सोमवार शाम ही रद्द कर दिया गया था लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी न होने से मंगलवार सुबह-सवेरे परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में डीसी किन्नौर ने स्कूल प्रिंसिपल सहित चार को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डीसी किन्नौर नरेश कुमार लट्ठ ने निचार स्कूल प्रिसिंपल, सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंटव चौकीदार को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी लापरवाही बरती है। बोर्ड के पेपर स्कूल में थे और रात को न तो चौकीदार था और न ही अन्य सुरक्षा के कोई प्रबंध थे।

बोर्ड ने पूरे प्रदेश में पेपर किेए रद्द

किन्नौर जिले के निचार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वहीं के भौतिक विज्ञानआईटी विषय के प्रश्नपत्र रविवार रात चोरी हो गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा भी तोड़ा है। पुलिस को शक है कि परीक्षा दे रहे छात्र या फिर उनसे जुड़े लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है। इन प्रश्न पत्रों के लीक होने से हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने पूरे प्रदेश में परीक्षा तिथियांपेपर रद्द कर दिए हैं। किन्नौर जिले के साथ-साथ धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर में भी ऐसा हाल देखने को मिला। मंगलवार को भौतिक विज्ञान और 21 को आईटी का पेपर था। हालांकि बोर्ड ने दो पेपरों की अगली तिथि का अभी एलान नहीं किया है।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।