हिमाचली शहद की मिठास लेकर आज लौटेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बेशक रविवार दोपहर को अपने शिमला यात्रा से दिल्ली लौट रहे हों, लेकिन उनके साथ हिमाचल की एक मिठास भी साथ जा रही है। दरअसल दस किलो हिमाचली लोकल शहद राष्ट्रपति भवन को भेजा जा रहा है, ताकि शिमला दौरे की ये मिठास लंबे समय तक कायम रहे।

राज्य के बागबानी विभाग को सरकार ने इसका जिम्मा दिया था। यही नहीं, दिल्ली लौटने से ठीक एक दिन पहले शनिवार को राष्ट्रपति ने शिमला शहर का दौरा भी किया। पहले रोप-वे से जाखू मंदिर गए। वहां पूजा-अर्चना की। फिर शाम को रिज मैदान की सैर की।

राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम चार बजे राष्ट्रपति सिसिल होटल से जाखू मंदिर के लिए निकले। उन्होंने रोप-वे के जरिए जाखू मंदिर तक अपनी यात्रा पूरी की और रोप-वे के जरिए शिमला की वादियों का भी लुत्फ भी उठाया। जाखू में करीब 40 मिनट बिताने के बाद राष्ट्रपति रिज मैदान पहुंचे। इस दौरान पुलिस और सेना के जवानों के घेरे में उन्होंने रिज मैदान की सैर की।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही वहां इंतजाम किए गए थे। रिज पर पहले से ही बैरिकेड लगा दिए गए थे। जैसे ही राष्ट्रपति वहां पहुंचे, उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रिज पर एचपीएमसी के स्टोर से राष्ट्रपति अपने परिवार के लिए जूस और पॉपकोर्न भी खरीदा।

इसके बाद रिज पर करीब 15 मिनट बिताने के बाद राष्ट्रपति अपने होटल की ओर निकल गए। इस दौरान राष्ट्रपति की बेटी रिज मैदान पर परिवार संग खूब फोटो खिंचवाती नजर आई थी। राष्ट्रपति की बेटी ने हिमाचल एम्पोरियम से कुल्लू शॉल, सदरी और अन्य सामान की खरीददारी की थी।