सीआईडी टीम ने घटनास्थन पर क्राइम सीन किया रीक्रिएट

उपमंडल की ग्राम पंचायत हार गुनैण के नकेहड़ की ग्राम पंचायत भराड़ू के गडूही गांव में ब्याहता 23 वर्षीय ज्योति की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में प्रदेश पुलिस द्वारा गठित राज्य सीआईडी की टीम बहुत गहनता से छानबीन कर रही है।

मंगलवार सायं जोगिंद्रनगर पहुंची टीम ने बुधवार सुबह पुलिस थाना जोगिंद्रनगर से केस से जुड़ी तमाम जानकारी सहित रिकार्ड प्राप्त किया। वहीं टीम ने भराड़ू पंचायत के करीबी जंगल जहां ज्योति का कंकालनुमा शव व पेड़ से बंधा दुप्पट्टा व बाल बरामद हुए, में विस्तृत जांच की।

टीम द्वारा यहां केस से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए। इसके साथ ही ज्योति के माता पिता के ब्यान दर्ज किए व ज्योति के ससुराल में भी गहन छानबीन की। इस दौरान टीम ने घटनास्थन पर क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया व वहां वीडियोग्राफी भी की।

गठित टीम में सीआईडी के साथ-साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ व साइबर सैल की टीम भी ज्योति केस की गहन छानबीन कर रही है। बताया गया कि टीम को ज्योति के ससुराल से कुछ मोबाइल सिम भी बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त टीम ज्योति के साथ लापता हुए घर के पालतू कुत्ते को लेकर भी जांच कर रही है ताकि वहां से कुछ लीड मिल सके।

बता दें कि जोगिंद्रनगर के हराबाग की ज्योति 8 अगस्त 2021 को घर से लापता हो गई थी. एक माह बाद 7 सितंबर को उसका शव मकोड़ा के जंगल में बरामद हुआ था. ज्योति का शव गली सड़ी हालात में में मिला था. परिवार ने ज्योति के कपड़े व चप्पल से शव की शिनाख्त की थी. ज्योति के साथ उसका कुत्ता भी लापता था. लेकिन वह पांच दिन बाद लौट आया था.