हिमाचल प्रदेश में इस बार भी सरकारी स्कूलों के मानसून ब्रेक में बदलाव हो सकता है। इसकी वजह यह है कि कुछ शिक्षक संगठनों की ओर से आए ज्ञापन के आधार पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बारे में एक बैठक बुलाई है।
यह बैठक कैबिनेट वाले दिन सोमवार को भी हो सकती है। शिक्षा मंत्री अभी मुंबई दौरे पर हैं और कल वापस लौट रहे हैं। दरअसल, राज्य सरकार को राजकीय अध्यापक संघ और स्कूल प्रवक्ता संघ की ओर से मानसून की छुट्टियों को लेकर कुछ ज्ञापन मिले हैं।
शिक्षक संगठनों की मांग को देखते हुए कोरोना काल के बाद शिक्षा विभाग छुट्टियों में बदलाव करता आया है। इस बार भी इसी तरह की मांग कुछ शिक्षक संगठन कर रहे हैं।
हालांकि राज्य स्कूल प्रवक्ता संघ ने अब कोई बदलाव करने का विरोध किया था। इसके पीछे तर्क यह दिया था कि क्योंकि दिन कम बचे हैं और 22 जून से बरसात की छुट्टियां होती हैं।
इसलिए अब बदलाव न किया जाए। स्कूल प्रशासन ने यह भी कहा था कि स्कूलों को लेकर शेड्यूल पूरे साल का एक साथ जारी होना चाहिए, ताकि किसी के मन में कोई कंफ्यूजन ना रहे।
इधर, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के लिए विभाग ने शिक्षा सत्र के शुरू में ही छुट्टियों के शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर दी थी और वर्तमान में वही लागू है, लेकिन कुछ ज्ञापन मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने एक बैठक बुलाई है और उसमें सभी तथ्य रखे जाएंगे।
यदि सहमति बनी तो ही बदलाव होगा अन्यथा पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार ही मॉनसून ब्रेक रहेगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में ऐसा कई बार हुआ है कि मॉनसून आने से पहले ही बरसात की छुट्टियां हो जाती हैं।
फिर जब स्कूल खुलते हैं तो मॉनसून चरम सीमा पर होती है। यह स्थिति आने के बाद संबंधित जिलों के उपायुक्तों को यह शक्तियां देनी पड़ती है कि बरसात को देखते हुए वे अपने यहां छुट्टियों पर फैसला लें। उम्मीद है इस बार ऐसा नहीं होगा।
टीजीटी से हैड मास्टर प्रोमोशन जल्द
शिक्षा विभाग में स्कूल प्रिंसीपल के पद पर प्लेसमेंट के जरिए हुई प्रोमोशन के बाद टीजीटी से लेक्चरर की पदोन्नति हुई थी। अब टीजीटी से हैड मास्टर की प्रोमोशन को लेकर भी प्रक्रिया लगभग फाइनल हो गई है।
इसकी लिस्ट तैयार है और स्टेशन लग रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय इस बारे में शिक्षा मंत्री के लौटने का इंतजार कर रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में ये आदेश जारी हो सकते हैं।