धूमधाम से सम्पन्न हुआ चरण पादुका माँ भभौरी मेला

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के गाँव बनौण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरण पादुका मां भभौरी मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया। समापन की अध्यक्षता बल्ह पंचायत के प्रधान विनीत जम्वाल ने की।

बच्चों को सम्मानित करते मुख्यअतिथि

बच्चों को सम्मानित करते मुख्यअतिथि

मेला कमेटी बनौण के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत टोपी पहना कर किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि ने मेले में आए देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।

मेले में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। महिलाओं की मटका फोड़ प्रतियोगिता लोण गाँव की रेणु ने जीती। छात्राओं की कबड्डी का फाइनल मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू ने जीता।

छात्राओं के कबड्डी मैच में विक्रम क्लब टिकरू प्रथम रहा तथा दूसरे स्थान पर जंग बहादुर क्लब रहा.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की छात्राओं ने बेहतर पहाड़ी नाटी और गिद्धा पेश किया। उधर स्थानीय बच्चों ने भी बेहतर कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम के बाद टिकरू स्कूल की छात्राएं

मेले में 8 महिला मंडलों ने भाग लिया। महिला मंडलों ने भी अपने कार्यक्रम पेश किए। सभी के कार्यक्रम सराहनीय रहे।

अंत में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए व कहा कि मेले हमारी संस्कृति को संजोये रखते हैं तथा इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान बल्ह पंचायत के सतीश कुमार, पूर्व उपप्रधान रमेश चंद, मेला कमेटी प्रधान रूप चंद, अनूप शर्मा, अजय कुमार, सुरेन्द्र पराशर, सुखदेव, जनक राज, विनीत शर्मा, और रेफरी सतीश पराशर उपस्थित थे

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।