जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके,3.0 रही तीव्रता

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अपराह्न 2.03 बजे आए भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे रामबन जिले में था।

उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कहीं से भी किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।