6 महीने से ‘कून का तर’ पुल न बनने से लोग झेल रहे परेशानी

उपमंडल पद्धर, जोगिन्दरनगर और कोटली को जोड़ने वाला एक मात्र कून-का-तर पुल बरसात में बह गया था जो अभी तक दोबारा नहीं बना है जिस कारण आवाजाही न होने से क्षेत्र के लोग परेशानी झेल रहे हैं।

अब 6 महीने बाद भी पुल निर्माण के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

बरसात में इस जगह से बह गया था कुन का तर पुल

उन्होंने कहा कि यह पुल दो तहसीलों को जोड़ने की जीवनरेखा के समान था। जब यह पुल बना था तो उस वक्त कुन-का-तर में आज़ादी के पहले से मौजूद एक पैदल चलने वाला पुल भी था। मच्छयाल से आगे की पंचायतों के लोग इसी पुल से पद्धर, कोटली व मंडी को पैदल आते जाते थे।

नया ट्रैफिक ब्रिज बनने के बाद प्रदेश की विभिन्न सरकारों और विधायकों ने इस ऐतिहासिक पुल की कोई सुध नहीं ली तथा कई वर्षो से यह पुल पूरी तरह से गल-सड़ गया तथा पैदल आवाजाही लायक नहीं बचा।

इस वर्ष बरसात में आई प्रलयकारी बाढ़ में नया ट्रैफिक ब्रिज भी बह गया तथा पिछले 6 महीने से कोटली व तुंगल घाटी की जनता तथा जोगिन्दरनगर की कई पंचायतों की जनता भारी परेशानी झेल रही है।

इस मुद्दे को अगस्त महीने में हुई जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से उठाकर उन्होंने इस बारे प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि यह अति खेदजनक है कि प्रदेश सरकार को जनता की इस पीड़ा की कोई चिंता ही नहीं है।

सतारूढ़ पार्टी के बड़ी-बड़ी डींगे मारने वाले नेता लोग भी इस मसले पर चुपी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता हर रोज परेशानी झेलने का मजबूर है।

आंदोलन ही अब एकमात्र रास्ता
कुशाल भारद्वाज ने मांग की कि मंडी, पद्धर से जोगिंद्रनगर वाया कोटली चलने वाली बसों को फिलहाल नदी के दोनों छोरों से पूर्व निर्धारित समयानुसार चलाया जाए तथा 31 जनवरी से पहले वैली ब्रिज तैयार कर ट्रैफिक का आवागमन शुरू करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद की आगामी बैठक में वे इस मसले को फिर से उठाएंगे। हिमाचल किसान सभा ने भी इस मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी कर ली है तथा एक बार फिर से गांव-गांव बैठकें आयोजित कर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

उम्मीद है कि सरकार जनता को सुविधा देने के लिए शीघ्र ही पहल करेगी। छह महीने का समय बहुत होता है, अब सब्र का बांध भी टूट गया है और अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है।

विधायकों ने समस्या से मुंह फेरा
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मंडी सदर व जोगिन्दरनगर से भाजपा के विधायक जीतकर विधान सभा में गए हैं और वे दोनों भी इस मसले पर मौनव्रत धारण किए हुए हैं। यह भी अफसोसजनक है कि दोनों ही विधायकों ने जनता की इस समस्या से मुंह फेर लिया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।