पठानकोट से जोगिन्द्रनगर तक रेलगाड़ियां

पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिन्द्रनगर तक रेलवे लाइन की परिवहन दूरी 164 किलोमीटर (101.9 मील) है. इस रूट पर पठानकोट से जोगिन्द्रनगर तक कुल छ: रेलगाड़ियां चलती हैं. इनमें से दो सीधे जोगिन्द्र नगर तक जाती हैं जबकि अन्य चार बैजनाथ के पपरोला तक चलती है. पपरोला जोगिन्द्र नगर से 22 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है.

यहाँ नीचे पठानकोट से जोगिन्द्रनगर के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों की समय-सारणी दी गयी गयी है*.

प्रस्थान स्थान: पठानकोट

ट्रेन सं. नाम प्रस्थान गंतव्य आगमन अवधि ठहराव दैनिक श्रेणी दूरी गति
52471 कांगड़ा वैली पैसेंजर 02:15 जोगिन्द्रनगर 11:25 9घं 10मिं 28 हाँ  अनारक्षित 164 किमी 17 किमी/घंटा
52463 कांगड़ा वैली पैसेंजर 04:00 पपरोला 10:45 6घं 45मिं 26 हाँ अनारक्षित 142 किमी 20 किमी/घंटा
52465 कांगड़ा वैली पैसेंजर 06:45 पपरोला 14:00 7घं 15मिं 28 हाँ अनारक्षित  142 किमी 19 किमी/घंटा
52473 कांगड़ा वैली पैसेंजर 10:00 जोगिन्द्रनगर 19:45 9घं 45मिं 32 हाँ अनारक्षित  164 किमी 16 किमी/घंटा
52467 कांगड़ा वैली पैसेंजर 13:20 पपरोला 20:55 7घं 35मिं 28 हाँ अनारक्षित  142 किमी 18 किमी/घंटा
52469 कांगड़ा वैली पैसेंजर 15:50 पपरोला 22:30 6घं 40मिं 23 हाँ अनारक्षित  142 किमी 21 किमी/घंटा

पठानकोट से जोगिन्द्रनगर के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों की विस्तृत सारणी जानकारी भारतीय रेलवे की वेबसाईट पर देखी जा सकती है.

* – ट्रेनों के समय में बदलाव संभव है. यहाँ दी गयी सारणी भारतीय रेलवे के पेज से ली गयी है. संभावित त्रुटी या समय बदलाव के कारण होने वाली परेशानी या नुक्सान के लिए जोगिन्द्रनगर डॉट कॉम वैबसाईट जिम्मेवार नहीं होगी.