हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला का बिलिंग नामक स्थान पैरा-ग्लाइडिंग के लिए विख्यात है. जोगिन्दर नगर से 25 किलोमीटर और बैजनाथ से 21 किलोमीटर दूर बिलिंग में पैरा-ग्लाइडिंग प्री-विश्वकप प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है जिसमें विश्व भर से प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं.
2000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. गर्मियों में जब निचले क्षेत्रों में गर्मीं का प्रकोप बढ़ जाता है रोमांच पसंद लोग बिलिंग की राह लेते हैं.
बिलिंग को पर्यटन के नजरिये से विकसित किये जाने की अच्छी संभावनाएं है. यहाँ पहुँचाने वाली सड़क तीखी ढलानों पर बनी है जिसके रख-रखाव और मुरम्मत पर काफी काम किया जाना बाकी है.
पिछले दिनों की कुछ तस्वीरें यहाँ पोस्ट की जा रही हैं.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।