बारिश के कारण पूरी बिलिंग घाटी पड़ी सूनी

पैराग्लाइडिंग की घाटी बिलिंग में 16 सितंबर से भले ही पैराग्लाइडिंग की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, मगर इसमें बारिश खलल डाल रही है। इसी बीच भारी हो रही बारिश के कारण पूरी बिलिंग घाटी सूनी पड़ी है। घाटी में बाहरी राज्यों से भी कोई पर्यटक नहीं आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

बंदिशें हटने के पहले दिन मात्र 15 से 20 के करीब ही टेंडम उड़ाने बिलिंग से हो पाई। दूसरे दिन खराब मौसम के चलते मात्र एक उड़ान हो पाई। बाद दोपहर बिलिंग में धुंध पड़ जाने के कारण घाटी सूनी पड़ गई। साड्डा एवं पैराग्लाइडिंग सुपरवाइजर रणविजय का कहना है कि खराब मौसम होने के कारण भारी धुंध बिलिंग में दोपहर बाद छा रही है, जिसके कारण उड़ानें नहीं हो पा रही हैं।

उनका कहना है कि उम्मीद है कि जैसे ही मौसम ठीक होगा, यहां पर रौनक आ लौट आएंगे। वैसे भी सभी टेंडम उड़ान करवाने वाले पायलटों को हिदायत दी गई है कि वह खराब मौसम में कोई भी उड़ान न भरें, न ही पर्यटकों की जान को जोखिम में डालें, क्योंकि हर जगह फिसलन फैली हुई है।

उनका कहना है कि यह भी हिदायत दी गई है कि जब भी मौसम साफ हो उसी टाइम पर्यटकों को टेंडम फ्लाइट करवाई जाए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।