सरकार बनने के 10 दिन के अंदर करेंगे पुरानी पेंशन योजना(OPS ) लागू: कांग्रेस

जोगिन्दर नगर।। हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन (Old Pension Scheme) बहाल की जाएगी। कांग्रेस ने इसकी कर्मचारियों को गारंटी दी है।

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के चेयरमैन अमित नंदा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ही ओपीएस लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारें बनने पर राजस्थान और छतीसगढ़ में पुरानी पेंशन के अपने वादे को पूरा किया है, जहां कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ मिलने लगा है। अब हिमाचल की बारी है।

अमित नंदा ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन 2003 में केंद्र में रही तत्कालीन वाजपेयी सरकार के आदेशों के बाद बंद करनी पड़ी थी। पहले कर्मचारियों के लिए एनपीएस फायदेमंद बताई गई, लेकिन जब कर्मचारी रिटायर होने लगे, तो इसकी सच्चाई का पता चला।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।