जोगिन्दर नगर।। 20 साल में भराडू पंचायत के गडूही भोरा में दो किलोमीटर सड़क न बनने से भड़के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया।
माहौल तनावपूर्ण को देखते हुए पुलिस को भी बुलाना पड़ा। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में ग्रामीणों ने एक घंटे तक लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीण मौके पर ही सड़क की समस्या के समाधान करने की जिद्द पर अड़ गए।
माहौल को तनावपूर्ण होते देख पुलिस की टीम भी मौके पर भेजी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को शांतिपूर्ण ढंग से विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का आह्वान किया।
ग्रामीण लोभी राम, राम सिंह, रमेश चंद और श्याम सिंह ने कहा कि ढाई किलोमीटर सड़क के डेढ़ सौ मीटर हिस्से का निर्माण 20 साल से लटका है। इससे भोरा, गडूही, पदेहड़, स्योटी, खरनू आदि आठ गांव की करीब एक हजार आबादी को परिवहन निगम की बस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
करीब 20 साल से सड़क का निर्माण बंद है। इसे पूरा करवाने को लेकर विभाग के अधिकारी भी कामयाब नहीं हो पाए। अधिशाषी अभियंता संदीप सूद ने बताया कि तीन बार टेंडर किए गए। विभाग के मापदंड पर टेंडर प्रक्रिया खरी न उतरने पर उनको रद्द करना पड़ा। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नई अलाईमेंट भी देख ली है।
विभाग ने अपने स्तर पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग कार्यालय में ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिली थी। पुलिस ने माहौल को शांत करवा दिया है।