भराडू के गडूही में 20 साल बाद भी सड़क नहीं, EXEN Office का घेराव

जोगिन्दर नगर।। 20 साल में भराडू पंचायत के गडूही भोरा में दो किलोमीटर सड़क न बनने से भड़के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया।

माहौल तनावपूर्ण को देखते हुए पुलिस को भी बुलाना पड़ा। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में ग्रामीणों ने एक घंटे तक लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीण मौके पर ही सड़क की समस्या के समाधान करने की जिद्द पर अड़ गए।

माहौल को तनावपूर्ण होते देख पुलिस की टीम भी मौके पर भेजी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को शांतिपूर्ण ढंग से विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का आह्वान किया।

ग्रामीण लोभी राम, राम सिंह, रमेश चंद और श्याम सिंह ने कहा कि ढाई किलोमीटर सड़क के डेढ़ सौ मीटर हिस्से का निर्माण 20 साल से लटका है। इससे भोरा, गडूही, पदेहड़, स्योटी, खरनू आदि आठ गांव की करीब एक हजार आबादी को परिवहन निगम की बस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।