बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी का विरोध

हिमाचल प्रदेश के राज्य बिजली बोर्ड में बीते दिनों बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के मामले पर कांग्रेस ने अब प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार का भी इस मामले में विरोध किया जा रहा है। कुल्लू में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक रोष रैली निकाली गई और इन भर्तियों का विरोध किया गया। कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में हैं। सरकार इन युवाओं को दरकिनार कर दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगार देने में लगी है। सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के लिए होनी चाहिए। इससे पहले सचिवालय में दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां बांटी गई थीं।

सरकार ने सत्ता में आने पर हर घर को रोजगार देने की बात कही थी। दो साल में केवल 28 हजार लोगों को ही नौकरियां दी गई हैं। हम दूसरे राज्यों के युवाओं के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पहला हक प्रदेश के युवाओं का है।

ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलबाड़ करने का आरोप लगाया है। जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड नेे कुल 216 जेई इलेक्ट्रिक के पद निकाले थे, जिसमें से 54 पदों पर बाहरी राज्यों को नौकरी दी गई है। अब सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। प्रदेश में लगभग 13 लाख युवा बेरोजगार हैं और सरकार नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही है।

बिजली बोर्ड में यूपी, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के लोगों को जेई इलेक्ट्रिक के पद पर भर्ती किया गया है, जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। इससे पहले भी सरकार ने सचिवालय में क्लर्क के पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दी थी। जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।