हिमाचल में 30 अक्तूबर को उपचुनाव, 1 अक्तूबर को अधिसूचना, दो नवंबर को रिजल्ट

हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल में चार सीटों पर उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में आठ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो नवंबर को होगा। हिमाचल में एक संसदीय क्षेत्र मंडी और तीन विधानसभा सीटों जुब्बल कोटखाई, अर्की व फतेहपुर में उपचुनाव होने हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि इन चुनावों के लिए पहली अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। इसके बाद इन चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी और पांच नवंबर तक प्रदेश भर में चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को टाल दिया था। इसके पीछे कोविड के बढ़ते मामले, फेस्टिवल सीजन और बरसात के कारण हो रही दुर्घटनाओं को कारण बताया गया था, लेकिन अब अचानक उपचुनावों का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। (एचडीएम)

उपचुनावों की घोषणा के बाद हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इन जिलों में कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा और मंडी जिला शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही तबादलों से लेकर नई घोषणाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है।

आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण हिमाचल प्रदेश में विकासात्मक गतिवधियों पर रोक लग गई है। ऐसे में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को प्रदेश के सभी विभागों के सचिवों के साथ एक बैठक की जानी है। इस बैठक में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से तैयार की गई गाइडलाइंस पर चर्चा की जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।