web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

सड़क दुर्घटना में हराबाग निवासी नवयुवक की मौत

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हराबाग गांव निवासी युवक की एक बाइक दुर्घटना में मौत हो गई . मोहित वीरवार सुबह साढ़े 7 बजे बाइक में सवार होकर काँगड़ा के लिए निकला था. लेकिन परौर के पास एक जीप की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया.

दुर्घटना स्थल का दृश्य

 

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह के समय पालमपुर-परौर में न्युगल ब्रिज के पास हुआ. बाइक का नम्बर HP 29 B 7448 है तथा युवक का नाम मोहित अवस्थी है.

मृतक की 2 साल पहले शादी हुई थी. मृतक अपने परिवार में इकलौता था. मृतक के पिता वेद प्रकाश पूर्व सैनिक हैं.

मृतक की फाइल फोटो

युवक अपने पीछे अपनी पत्नी और 10 माह के बच्चे को छोड़ गया है. युवक की मौत के बाद परिवार सहित समस्त जोगिन्दरनगर में शोक की लहर है.