तीन साल बाद भी 20 मजदूरों को नहीं हुआ भविष्य निधि के पैसे का भुगतान

जोगिन्दरनगर: ऊहल प्रोजेक्ट में अबीर कंपनी के पास काम कर चुके 20 मजदूरों का छंटनी के तीन साल बाद भी भविष्य निधि के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है जिससे मजदूरों  में कम्पनी के प्रति भारी रोष है. इस मामले में मजदूरों के लिए भविष्य निधि का भुगतान करने हेतु हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने कड़ा संज्ञान लिया है।

अबीर कम्पनी ने की थी छंटनी

लगभग तीन साल पहले अबीर कंपनी से छंटनी हुए मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुशाल भारद्वाज से मिला तथा पीएफ विभाग, बीवीपीसीएल प्रबंधन और कंपनी प्रबंधन के रवैये के खिलाफ  संघर्ष के लिए उनसे सहयोग मांगा। प्रतिनिधिमंडल में काली दास, कमलेश, कर्ण, राम दास, केशव, राज कुमार आदि भी उपस्थित थे।

मजदूरों को दिलाएंगे हक

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पहले भी सीटू से संबंधित ऊहल प्रोजेक्ट मजदूर यूनियन के हर संघर्ष में किसान सभा ने साथ दिया है तथा मजदूरों-किसानों के एकजुट संघर्षों का ही परिणाम था कि कंपनियों बीवीपीसीएल व सरकार की मनमानी के खिलाफ  लड़ते हुए मजदूरों को उनके हक और वित्तीय लाभ दिलवाए।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।