जोगिन्दरनगर के पास बाइक-कार दुर्घटना में 1 बच्चे की मौत 4 घायल

जोगिन्दरनगर : मंडी -पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जोगिन्दरनगर के करीब ढेलु में सोमवार को एक कार बाइक को टक्कर मारकर के बाद खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गहरी खाई में गिरी दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी

ढेलू गदियाड़ा में हुए हादसे में नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। जोगिन्दरनगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दी है। मृतक बच्चा पुत्र अजय कुमार निवासी झंडूता क्षेत्र का बताया जा रहा है।

हादसे में घायल दो युवकों को टांडा मेडिकल कालेज और दो घायलों को विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नौ माह के बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई।

घायल को उपचार को ले जाते लोग

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मंडी पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ढेलू गदियाड़ा में यह हादसा पेश आया है। यहां दो युवक संदीप अनुसार सोमवार सुबह मंडी पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ढेलू गदियाड़ा में यह हादसा पेश आया है।

यहां दो युवक संदीप कुमार पुत्र राम चंद गांव सिमस और अमित कुमार पुत्र राम चंद गांव सिमस और अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस अपनी बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार से चलती हुई मारुति कार आई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

उसके दोनों चचेेरे भाई गौरव और अंशुल सोमवार सुबह अपने भानजे अविनाश को साथ लेकर कार में निकले थे। घर से आते ही थोड़ी देर में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में पहले कार बाइक सवारों से जा टक्कराई और उसके बाद खाई में जा गिरी।

दोनों बाइक सवारों को भी काफी चोटें आई हैं । दोनों को टांडा में भर्ती करवाया गया है। गौरव और आंशुल विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में भर्ती हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने कार चालक गौरव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।