जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में टिकरू गाँव के निवासी आकाश राणा जो हाल ही में लेफ्टिनेंट के पद के लिए चयनित हुए हैं के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को माता नागेश्वरी देवी और पिता संजीव कुमार ने स्कूल में बच्चों को कापियां व किताबें बांटी व प्रीति भोज का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर आकाश राणा के माता पिता ने बच्चों के लिए भोजन का भी आयोजन किया था। इस अवसर पर उन्होंनें स्कूल में मिठाई भी बांटी। आकाश के माता -पिता अपने बेटे की उपलब्धि से काफी खुश हैं।
आकाश के पिता संजीव ने बताया कि उन्होंनें स्वयं देश सेवा की है तथा आकाश में बचपन से ही फ़ौज में जाने की इच्छा थी तथा लेफ्टिनेंट के लिए चयनित होकर आकाश ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
संजीव कुमार ने बताया कि उनके मार्गदर्शन और आकाश की मेहनत से यह सब संभव हुआ है। संजीव कुमार का एक के दो बेटे हैं छोटा बेटा आकाश है तथा बड़ा बेटा अंशुल राणा है जोकि फिजिक्स में पीएचडी कर रहा है तथा जिसका उद्देश्य प्रोफेसर बनना है।
संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंनें हाल ही में आकाश राणा को राणा में प्रशिक्षण के लिए भारतीय प्रशिक्षण अकादमी देहरादून भेजा है तथा 4 वर्षीय प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर सुशोभित होंगे।
संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंनें टिकरू स्कूल से ही पढ़ाई की है तथा आज इस अवसर पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंनें बताया कि आकाश राणा ने पहली से पांचवीं तक शानन स्थित क्रिसेंट और छठी से बारहवीं तक भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिन्दरनगर से पढ़ाई की है।
उधर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने आकाश के माता-पिता को समस्त स्टाफ की तरफ से जन्मदिन की बधाई दी है तथा उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनका हार्दिक आभार जताया है।
इसके अलावा संजीव कुमार ने भविष्य में स्कूल के विकास के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। समस्त जानकारी स्कूल में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।
यहाँ जानिए कौन है आकाश राणा >>