शाबाश ! सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे टिकरू के आकाश राणा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित टिकरू गांव के आकाश राणा ने आर्मी कैडेट कॉलेज का कमीशन पास किया है। आकाश प्रशिक्षण के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगे। आकाश की इस उपलब्धि से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

टिकरू गाँव के आकाश राणा जो जल्द ही बनेंगे सेना में लेफ्टिनेंट

आकाश ने बताया कि वह जोगिन्दरनगर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2019 बैच के छात्र रहे हैं। आकाश 2020 से ही भारतीय सेना की कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं और इसी कार्यकाल में आकाश ने अपना कमीशन पास किया है।

उन्होंने बताया कि अब जनवरी 2025 से इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में उनका चार 4 वर्ष का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है और प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत आकाश लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगे।

उधर डी.बी.पी.एस के चेयरमैन ओम मरवाह, पूर्व प्रधानाचार्यों शोभा सिंह व ओ.पी ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेश डोगरा, पीटीए प्रधान भास्कर गुप्ता व स्टाफ ने आकाश राणा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

आकाश के पिता संजीव कुमार ने भी देश सेवा की है वहीँ आकाश की माँ नागेश्वरी गृहणी हैं। पोते की इस उपलब्धि से आकाश के दादा – दादी भी काफी खुश हैं तथा कहते हैं कि उनका पोता होनहार है तथा उन्हें अपने पोते पर गर्व है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।