एनएसएस के स्वयंसेवियों ने बाबा बनौण कुटिया परिसर में की साफ़ सफाई

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के तहत स्वयंसेवियों ने बनौण बाबा कुटिया परिसर में साफ़ सफाई की।

कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र शर्मा और बबीता शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवियों ने बाबा कुटिया परिसर में प्राकृतिक स्त्रोत की साफ़ सफाई की।

इसके अलावा स्वयंसेवियों ने परिसर के चारों ओर खरपतवार उखाड़ी और साफ़ सफाई की।

बाबा कुटिया के महात्मा श्री महेश गिरी जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में समरसता की भावना आती है तथा सभी मिलजुल कर कार्य करते हैं जिससे उनमें सहयोग की भावना का भी विकास होता है।

महात्मा जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में संस्कार पैदा होते हैं जोकि एक अच्छे नागरिक बनने में कारगर सिद्ध होते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वीरवार को टिकरू स्कूल में चल रहे शिविर का समापन हो रहा है।

बनगुफा बनौण : प्रकृति, शान्ति और अध्यात्म का संगम