शिमला: सालों से बंद पड़े जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर अब दिल्ली से शिमला जल्द पहुंचने के सपने को उड़ान मिलने वाली है। सड़क मार्ग से दिल्ली से शिमला का 9 घंटे का सफर अब 45 मिनट में तय होगा। इस सुविधा का सबसे लाभ देशी और विदेशी पर्यटकों को होगा। यह सुविधा मई से पहले शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को यहां शेड्यूल फ्लाइट को लेकर ट्रायल सफल रहा। यहां एलायंस एयर का 42 सीटर विमान उतरेगा। हालांकि अभी फ्लाइट का समय व टिकट कितने का होगा तय नहीं है। मगर इतना है कि 42 सीटर इस विमान की 19 सीटों का किराया औसतन 2500-2500 रुपए होगा।
एलायंस एयर की फ्लाइट शिमला के लिए कभी भी हो सकती है शुरू
बीते साल राज्य सरकार ने भी 9 सीटर नॉन शेडयूल्ड फ्लाइट शुरू की थी लेकिन किराया अधिक होने से यात्री नहीं मिले और उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया। टेस्ट ट्रायल सफल रहने के बाद जहां एलायंस एयर की फ्लाइट शिमला के लिए कभी भी शुरू हो सकती है। एयर डेक्कन का विमान भी यहां जल्द उतरेगा। जिसके लिए भी बातचीत चल रही है। पहले हवाई अड्डे के रन-वे की लंबाई 1164 मीटर थी। इसे करीब 300 मीटर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि चौड़ाई 3 मीटर है। हवाई पट्टी के विस्तार के साथ-साथ एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया गया है।
स्रोत : पंजाब केसरी
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे
फेसबुक पेज को
करें।