अब 15 मार्च से होंगी नौवीं और 11वीं की टर्म-2 परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब नौवीं और 11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू करेगा। इन्हें मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह में करवाने के लिए प्रस्तावित शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया था। बोर्ड प्रबंधन ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित वर्गों से सुझाव मांगे थे। बोर्ड को मिले सुझावों के बाद अब परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी अंतिम शेड्यूल के तहत अब नौवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 15 से 29 मार्च तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 12:45 से 4:00 तक चलेंगी।

9वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल
15 मार्च को नौवीं की टर्म-2 संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी, तमिल व तेलुगू विषय की परीक्षा होगी। 17 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य विषय, 19 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 26 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 29 मार्च को कला-बी विषय की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षाओं की यह रहेगी डेटशीट

11वीं की 15 मार्च को सोशियोलॉजी, 16 को लोक प्रशासन, 17 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 19 को बायोलॉजी व हिस्ट्री, 21 को साइकोलॉजी, 23 को पॉलिटिकल साइंस, 24 को अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री, 25 को जियोग्राफी, डांस व फाइन आर्ट, 26 को इकोनोमिक्स, 28 को अंग्रेजी, 29 को ह्यूमन इकोलॉजी, 30 को फिलॉस्पी, 31 को मेथेमेटिक्स, पहली अप्रैल को फ्रेंच, उर्दू, संस्कृत, चार अप्रैल को फिजिक्स व हिंदी,

पांच को बिजनेस स्टडी, छह को म्यूजिक और सात अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजूकेशन, योग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवयेर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी।

टर्म-2 परीक्षाओं में 84 केंद्रों का जिम्मा संभालेंगी महिलाएं 
मार्च, अप्रैल में होने वाली हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 84 परीक्षा केंद्रों का जिम्मा महिलाओं के हवाले होगा। महिला कर्मचारी ही अधीक्षक और उपाधीक्षक होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह जिम्मेदारी देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले को सम्मान देने के लिए उनके नाम से बनाए परीक्षा केंद्रों के लिए दी है। बोर्ड ने प्रदेश में ऐसे 84 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

इनमें बिलासपुर जिले में पांच, चंबा में पांच, हमीरपुर में छह और जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 12, कुल्लू में सात, मंडी में 12, शिमला में 11 और सिरमौर में सात, सोलन में आठ, ऊना में सात, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में दो-दो परीक्षा केंद्रों का नाम सावित्रीबाई फुले के नाम पर होगा।
अगर महिला शिक्षक और कर्मचारी पूरे नहीं होते तो वहां पुरुष शिक्षकों और कर्मचारियों को तैनात किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि देश की प्रथम शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 84 परीक्षा केंद्रों को नाम सावित्रीबाई फुले महिला परीक्षा केंद्र रखा गया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।