महाकाली मंदिर में गूरों ने दी अग्निपरीक्षा

छोटी काशी के पुरानी मंडी में स्थित महाकाली मंदिर में भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की डगवांस को वार्षिक जाग का आयोजन किया गया।

महाकाली मंदिर में हुआ जाग का आयोजन

इस दौरान माता चामुंडा स्कूल बाजार व पुरानी काली माता पुरानी मंडी ने जाग में शिरकत की। जाग के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन कर मां की महिमा का गुणगान किया।

मंडी में 60 वर्षो से जारी अनोखी परंपरा में दोनों देवियों के गूरों ने आग के अंगारों पर चलकर अग्रिपरीक्षा दी।

महाकाली मंदिर पुरानी मंडी कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह देवी देवता और इतिहास से जुड़ी पौराणिक परंपराएं हैं। जिनका निर्वाहन आज भी किया जा रहा है।

महाकाली मंदिर में लगभग 60 साल से जाग होम का आयोजन किया जा रहा है। मान्यताओं के अनुसार अगर देवता विजय रहते हैं क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है और यदि डायनो की जीत होती है तो इलाके में फसल अच्छी होती है