शाबाश !! लंघा गाँव के आयुष ठाकुर ने पास की नीट की परीक्षा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के रोपड़ी कलैहडू पंचायत के तहत लंघा गाँव के आयुष ठाकुर ने आल इण्डिया नीट परीक्षा उतीर्ण करके समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आयुष ठाकुर

आयुष ठाकुर का चयन राधा कृष्णन कालेज हमीरपुर के लिए हुआ है. आयुष श्री लेखराज के सुपुत्र हैं।

आयुष ने अपनी पढ़ाई न्यू दिशा विशाल आर्या पब्लिक स्कूल चौंतड़ा से की है।

होनहार छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री पमल चौहान और प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी चौहान ने ख़ुशी जाहिर की है तथा उन्होनें आयुष के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी है.

विद्यालय के निदेशक श्री पमल चौहान का कहना है कि हर वर्ष विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षाएं उतीर्ण करके अपने क्षेत्र, विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं जोकि गर्व का विषय है।