जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गाँव के साथ सटे जंगल में नीलगाय मृत अवस्था में पाई गई है. स्थानीय गाँव वासियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जंगल की तरफ से लगातार बदबू आ रही है.
गाँव वालों ने लिया जायजा
स्थानीय निवासियों भूपेन्द्र सिंह, शेष राम, रूमा देवी, विमला देवी ने मंगलवार को बदबू वाले स्थान का जब जायजा लिया तो वहां एक नीलगाय मृत अवस्था में मिली. जानकारी के अनुसार यह गाय कुछ दिनों से मृत हुई होगी.
फसलों की रक्षा के बहाने जानवरों को मारने में आनंद तो नहीं आने लगा है?
जंगली सूअर के भी मिले निशान
यहाँ से कुछ ही दूरी पर जंगली सूअर के निशान भी देखे गए हैं, हो सकता है कि नील गाय यहाँ बने प्राकृतिक तालाब में पानी पीने आई हो तथा दोनों में झड़प हुई हो .
गाँव वासी करेंगे सहयोग
स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द मृत गाय को दबाने हेतु कदम उठाया जाए तथा गाँववासियों को इस बदबू से निजात दिलाई जाए.
बक्सैहड़ा गाँव में मिला जंगली जीव किया वन विभाग के हवाले
वन विभाग ने किया दौरा
उधर वन बिभाग ने सूचना मिलते ही तुरंत डिप्टी रेंजर चमन लाल व बीट गार्ड प्रेम चंद ने मंगलवार की शाम घटनास्थल का मुआयना किया तथा अँधेरा होने की वजह से बाकी औपचारिकताएं बुधवार को की जाएँगी.
क्या आप भी किसी ‘बहादुर’ शिकारी को जानते हैं??