उपलब्धि: योग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनी निधि

सुजानपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की कक्षा आठवीं की छात्रा निधि डोगरा को राष्ट्रीय स्तर पर योग का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। इससे पहले निधि डोगरा को योग के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर चुना गया था।
अब निधि की उपलब्धियों को देखते हुए एबीवाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर योग का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।
निधि डोगरा

इसकी सूचना एबीबाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन के फाउंडर और सीईओ राकेश भारद्वाज की ओर से दी गई है। इसका नियुक्ति पत्र भी निधि को मिल चुका है। एबीबाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड एकमात्र ऐसी रिकॉर्ड बुक है, जिसमें सिर्फ योग के ही रिकॉर्ड स्थापित किए जाते हैं। रबर डॉल के नाम से विख्यात निधि डोगरा जिला हमीरपुर तहसील सुजानपुर चौरी खियूंद की रहने वाली हैं।

निधि योगासनों में अब तक 6 विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं। साथ ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल भी प्राप्त कर कई मल्टी रिएलिटी शो में योगासन कैटेगिरी में विजेता रह चुकी हैं। निधि डोगरा के एंबेसडर बनने से हिमाचल प्रदेश में योग के महत्व और प्रसार को बढ़ेगा।

बेटी की उपलब्धि पर निधि के पिता कोच शशि कुमार ने एबीबाईएम योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन के फाउंडर और सीईओ राकेश भारद्वाज का धन्यवाद किया है। चौरी स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने भी निधि की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निधि बाकी बच्चों के लिए एक प्रेरणा हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा अभ्यास किया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।