10 वीं का अगले हफ्ते जबकि 12 वीं का जून के आखिरी हफ्ते में आएगा परिणाम

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला अगले हफ्ते दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। यह रिजल्ट अगले बुधवार तक आ जाएगा। वहीं, शेष बचे पेपर लेने के बाद जमा दो का परीक्षा परिणाम तैयार करके जारी किया जाएगा।

2 महीने से परिणाम का इंतज़ार

प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सवा दो लाख छात्रों को दो माह से रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि मार्च में हुई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जून के दूसरे सप्ताह के पहले तीन दिनों में घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है।

लॉकडाउन के चलते हुई देरी

इसके लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के कारण रिजल्ट निकालने में देरी हुई, लेकिन फिर भी बोर्ड ने जून के दूसरे सप्ताह से परीक्षा परिणाम निकालने की योजना बनाई है।

कम्पाइल किया जा रहा परिणाम

श्री सोनी ने बताया कि रिजल्ट को कम्पाइल किया जा रहा है। जमा दो के शेष बचे पेपर भी आठ जून को हो जाएंगे, साथ ही एसओएस की प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी कर दी जाएंगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।