6 से 16 नवम्बर तक होगी सेना की खुली भर्ती

भर्ती निदेशक कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि वर्ष 2021-2022 के लिए सेना की खुली भर्ती का आयोजन 6 से 16 नवम्बर तक मंडी,कुल्लू या लाहौल स्पीति के मैदान में किया जाएगा.इस भर्ती में मंडी,कुल्लू और लाहौल स्पीति के नवयुवक भाग ले सकेंगे.उन्होंनें कहा कि भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी,सैनिक लिपिक,स्टोर कीपर,तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के लिए चयन किया जाएगा.

उन्होंनें कहा कि इस बार सैनिक ट्रेडमैन पद की भर्ती भी की जा रही है. तीन जिले के उम्मीदवारों के लिए ए.आर.ओ. शिमला द्वारा रामपुर,जुन्गा,सोलन या पांवटा साहिब में किया जाएगा. समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है किभारती में भाग लेने के लिए वे अपना रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त तक कर सकते हैं.

भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद आवेदन की स्थिति पर अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट हुआ या नहीं की पुष्टि करें,क्योंकि केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार को ही भर्ती में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा.उन्होंनें कहा कि अभी तक लाहौल स्पीति जिले के केवल 35 उम्मीदवारों ने ही रजिस्ट्रेशनरेज करवाया है.भर्ती निदेशक ने लाहौल स्पीति जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि नौजवानों को सेना में भर्ती होने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।