जोगिंदरनगर : जोगिन्दरनगर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके मनजीत राठौर (सुपुत्र श्री कुलदीप सिंह, गाँव तारापुर, ग्राम पंचायत टिकरू) ने एथलेटिक्स मीट में ट्रिपल जंप में नया कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतकर जोगिन्दरनगर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मनजीत राठौर की इस उपलब्धि से समस्त जोगिन्दरनगर उपमंडल के साथ -साथ टिकरू क्षेत्र में भी ख़ुशी का माहौल है।
यह एथलेटिक्स मीट 13 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 को विश्वविद्यालय द्वारा हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें मनजीत ने ट्रिपल जंप में नया कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इसके साथ ही मनजीत राठौर ने 30 साल पूर्व विक्रम चौधरी द्वारा स्थापित ट्रिपल जंप के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
गौर हो कि मनजीत राठौर शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू का छात्र रहा है तथा पिछले वर्ष भी स्कूली खेलों में हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की खेलों में भी मनजीत राठौर 17 वर्ष की कम आयु वर्ग के होने पर भी अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहे थे।
हालांकि दो बार राष्ट्रीय स्टार में भाग ले चुके मनजीत के प्रशिक्षक विक्रम ठाकुर जोकि आजकल टिकरू स्कूल में कार्यरत हैं ने बताया कि पीठ में चोट के बावजूद इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि ट्रेनिंग के दौरान यह खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन कर चुका है तथा भविष्य में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।
विक्रम ठाकुर ने बताया कि यह खिलाड़ी पिछले 2 साल से शहीद उनकी देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
मनजीत राठौर की इस उपलब्धि से पूरे जोगिन्दरनगर के साथ साथ पूरी टिकरू पंचायत में खुशी का माहौल है। उधर टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी और समस्त स्टाफ ने मनजीत राठौर और उनके कोच विक्रम ठाकुर को बधाई दी है।
उधर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सपना ठाकुर व टिकरू पंचायत के उपप्रधान सुरेश कुमार ने भी मनजीत राठौर की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
पोते की इस उपलब्धि से मनजीत राठौर के दादा भी काफी खुश हैं। उन्होंनें बताया कि उन्हें अपने पोते पर गर्व है तथा वह आगे चलकर भी कई कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उन्होंनें बताया कि मनजीत के लिए उनका पूरा सहयोग रहता है। उन्होंनें भी मनजीत के कोच विक्रम ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
यह भी पढ़ें >>
टिकरू स्कूल का मनजीत हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित