जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू स्कूल के विद्यार्थी मनजीत राठौर को हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया है। इस उपलब्धि से स्कूल सहित समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
अंडर-19 बाल -बालिका का प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर ओवरआल ट्राफी जिला काँगड़ा ने अपने नाम की है।
बाल वर्ग में जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू का मंजीत राठौर बेस्ट एथलिट चुना गया। मनजीत की इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में ख़ुशी का माहौल है।
इसके अलावा जिला मंडी के लिए तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले तीनों खिलाड़ी भी टिकरू स्कूल के ही हैं। टिकरू स्कूल के लिए यह गौरवमयी क्षण है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए डीपीई व कोच विक्रम ठाकुर,मनजीत राठौर को बधाई दी है। jogindernagar.com से बातचीत करते हुए मनजीत राठौर ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने डीपीई विक्रम ठाकुर,माता पिता व गुरुजनों को देते हैं।
मनजीत ने बताया कि उनकी मेहनत रंग लाई है तथा आगे भी वे प्रयास लगातार ज़ारी रखेंगे। उन्होंनें बताया कि यह केवल उनके डीपीई विक्रम ठाकुर के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है।
प्रधानाचार्या का कहना है कि डीपीई विक्रम ठाकुर के मार्गदर्शन और मनजीत राठौर की लग्न और मेहनत रंग लाई है। विद्यालय की एसएमसी प्रधान सपना ठाकुर ने भी विद्यालय में तैनात डीपीई व मनजीत राठौर को बधाई दी है।
मनजीत राठौर,उनके माता पिता व डीपीई को jogindernagar.com की तरफ से ढेरों बधाई।