वीरवार से शुरू हो रहे माँ भगवती के नवराते

आप सभी को शारदीय नवरात्रों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस बार शारदीय नवरात्रे 3 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं। इस बार में मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं। जोगिन्दरनगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में रात्रि जागरण के नौ रूपों की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के पांच शक्तिपीठ

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने का काफी महत्व है। जानें किस दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की पूजा होगी। जोगिन्दरनग क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी कई मंदिरों में माँ भगवती के नौ रूपों की उपासना की जाएगी।

नवरात्रों के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों माँ सिमसा,माँ मंगरौली,माँ चतुर्भुजा,माँ भभौरी,माँ सुरगनी,माँ माहेश्वरी,माँ जालपा आदि मंदिरों में नवरात्रों के अवसर पर भक्तों की खासी भीड़ रहती है।

हिमाचल प्रदेश के पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, नयनादेवी, ज्वालाजी, बजे्रश्वरी देवी मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर में गुरुवार से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहेगा। शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, 3 से 11 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा।

माता चतुर्भुजा मंदिर: सबकी मनोकामना पूर्ण करती है माँ चतुर्भुजा