जोगिन्दरनगर : आज के समय में पढ़ाई से लेकर जहाँ हर काम ऑनलाइन हो रहा है वहीँ स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को अपने बस पास बनवाने के लिए हर बार लंबी कतारों में घंटों खड़े रहने को मजबूर होना पड़ता है। इसके लिए न तो सरकार द्वारा कोई विशेष कदम उठाए जा रहे हैं और न ही संस्थान प्रबंधन अथवा परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा कोई विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.
एक लंबे अंतराल के पश्चात स्कूल और कालेज खुले हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन बसों के द्वारा से यहां पहुंचने वाले विद्यार्थियों को बस पास बनवाने हेतु घंटों लाइन में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार तो यह विद्यार्थी इसी चक्कर में कालेज में अपनी कक्षा भी नहीं लगा पाते।
दिन चढ़ने के पश्चात सुबह से ही यहां बस स्टैंड स्थित निगम कार्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं की कतारें लगने शुरू हो जाती हैं, जिस कारण छात्रों को पूरा दिन ही पास बनवाने के चक्कर में खराब हो जाता है।
विभिन्न छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से प्रदेश सरकार और परिवहन निगम समक्ष कालेज परिसर में ही बस पास काउंटर स्थापित करने की मांग करते रहे हैं तथा कई बार इसे लेकर वैकल्पिक प्रबंध किए भी गए, लेकिन वह व्यवस्था ज्यादा समय तक नहीं चल पाती और छात्र-छात्राओं को फिर से परेशान होने को मजबूर होना पड़ता है।
छात्र वर्ग ने प्रदेश सरकार सहित परिवहन विभाग से मांग की है कि जिस प्रकार उनके परीक्षा फार्म व कालेज फीस आन लाइन भरी जा रही है, उसी प्रकार उन्हे बस पास बनवाने हेतु भी ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाए, ताकि उन्हें इस कारण होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।