बस पास बनवाने के लिए विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

जोगिन्दरनगर : आज के समय में पढ़ाई से लेकर जहाँ हर काम ऑनलाइन हो रहा है वहीँ स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को अपने बस पास बनवाने के लिए हर बार लंबी कतारों में घंटों खड़े रहने को मजबूर होना पड़ता है। इसके लिए न तो सरकार द्वारा कोई विशेष कदम उठाए जा रहे हैं और न ही संस्थान प्रबंधन अथवा परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा कोई विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.

बस पास बनवाने के लिए विद्यार्थियों की लगी लम्बी कतार

 

 

 

 

विभिन्न छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से प्रदेश सरकार और परिवहन निगम समक्ष कालेज परिसर में ही बस पास काउंटर स्थापित करने की मांग करते रहे हैं तथा कई बार इसे लेकर वैकल्पिक प्रबंध किए भी गए, लेकिन वह व्यवस्था ज्यादा समय तक नहीं चल पाती और छात्र-छात्राओं को फिर से परेशान होने को मजबूर होना पड़ता है।

छात्र वर्ग ने प्रदेश सरकार सहित परिवहन विभाग से मांग की है कि जिस प्रकार उनके परीक्षा फार्म व कालेज फीस आन लाइन भरी जा रही है, उसी प्रकार उन्हे बस पास बनवाने हेतु भी ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाए, ताकि उन्हें इस कारण होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।