10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(Hpbose) ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की नवंबर 2021 में संचालित की गई टर्म-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए 90,646 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। परीक्षा में 89,863 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा। अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A to R), 242151 (मंडी, कांगड़ा S to Z), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और   242128 (सोलन, कुल्लू ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। जिसे एक-दो दिनों में सभी संबंधित स्कूलों की यूजर आईडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी संबंधित विद्यालय से भी अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

25 फरवरी तक पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण के लिए करें आवेदन

फर्स्ट टर्म के घोषित परिणाम से 10वीं कक्षा के  विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से री-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन के लिए 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा। विद्यार्थी 25 फरवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसके की संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होंगे।

कैसे चेक करें अपना परिणाम?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। जहां आपको 10वीं कक्षा रिजल्ट दिखेगा।

4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर के सबमिट करें।

5. अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।

यहां क्लिक कर जानें रिजल्ट 

प्रश्नपत्र की मांग के लिए 21 फरवरी तक जमा होगा शुल्क

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2022 में होने वाली नौवीं और 11वीं कक्षाओं की द्वितीय अवधि परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षा बार प्रश्न पत्र मांग, शुल्क प्राप्ति की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब 21 फरवरी तक शुल्क बोर्ड कार्यालय में ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की अंतिम तिथि 10 से बढ़ाकर 16 फरवरी और शीतकालीन विद्यालयों के लिए अंतिम तिथि 19 से बढ़ाकर 21 फरवरी कर दी गई है। नौवीं और 11वीं कक्षा में 150 रुपये शुल्क प्रति विद्यार्थी रहेगा। स्कूल मुखिया प्रश्न पत्र मांग और शुल्क बोर्ड कार्यालय को ऑनलाइन भेजें। अंतिम तिथि के बाद किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।