कोटरोपी भू-स्खलन: सर्च अभियान जारी, अभी तक और बरामदगी नहीं

शनिवार रात को हुए भयंकर भू-स्खलन के बाद रविवार रात को बंद किया गया सर्च अभियान सोमवार सुबह फिर शुरू कर दिया गया है. रविवार रात दस बजे तक इस हादसे में मारे गये 46 लोगों के शव बरामद कर लिए गये थे.

हालाँकि सोमवार दोपहर 12 बजे तक किसी और शव की बरामदगी नहीं हुई थी. उम्मीद की जा रही है कि मलबे में दबे सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीँ कयास लगाये जा रहे हैं कि मलबे में अभी कुछ और शव दबे हो सकते हैं.

ज्ञात हो कि रविवार रात तक कुल 46 शव बरामद कर लिए गये थे जिनमें से 23 की पहचान कर ली गयी है. अभी कुछ और शव मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिर भी प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है और सर्च अभियान को जारी रखना चाहता है.

मनाली कटरा वॉल्वो बस में कुल 8 यात्री सवार थे जिनमें से 3 की मौत हो गयी है. वहीँ चंबा-मनाली बस से 43 शव बरामद किये गये हैं. एक बाइक सवार सैनिक की भी इस हादसे में मौत हो गयी है.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।