हेरिटेज घोषित की गई जोगिन्दरनगर- पठानकोट लाइन पर काफी समय से छुक-छुक सुनाई नहीं दे रही है। इस रेललाइन पर ट्रेन के पहिए थमने से जहां यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं, तो वहीं विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
आलम यह है कि पटरी जहां जंग खाने लगी है, तो वहीं जगह-जगह घास का साम्राज्य नजर आता है। प्रदेश की धरोहरों में शामिल उक्त रेल लाइन की खस्ता होती हालत के प्रति हर कोई लापरवाह बना हुआ है। लोग कहते हैं कि सैकड़ों लोग ट्रेन के माध्यम से आते-जाते हैं, लेकिन ट्रेन बंद होने से वे काफी परेशान हैं। लोगों की मांग है कि रेल सुविधा जल्द शुरू की जाए।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।