जिला मंडी में धर्मपुर उपमंडल के तहत लौंगणी ढांक के पास पहाड़ी दरकने से सरकाघाट-जोगिन्दरनगर एनएच-70 अवरुद्ध हो गया. घटना के दौरान एक कार मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई जबकि चालक बाल-बाल बच गया.पहाड़ी दरकने से सड़क के दोनों और गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं जिस कारण लोग अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंचे.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ज्ञान चंद और राजू राम ने बताया कि अगर घटना के समय यदि कार 2 फुट भी आगे होती तो चालक सहित मलबे में दब जाती. सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
दोनों तरफ जेसीबी लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई. लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।