41 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को टोक्यो ओलम्पिक में इतिहास रचते हुए 41 साल बाद ओलम्पिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया है.भारतीय हॉकी टीम ने इससे पहले 1980 ओलम्पिक में सेमीफाइनल खेला था

भारत की इस जीत के हीरो रहे गोलकीपर पी श्री राजेश जिन्होंनें एक के बाद एक पेनल्टी कार्नर बचाकर ब्रिटेन को गोल करने से रोका.विश्व रैंकिंग में तीसरे नम्बर पर चल रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

  आज के मुकाबले में भारत की तरफ से गुरजंत और गुरप्रीत सिंह ने एक एक गोल करके हाफ टाइम तक भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया.इसके बाद आखिरी क्वार्टर में आखिरी क्षणों में हार्दिक सिंह ने गोल करके भारत को 3-1 की विजयी बढ़त दिला दी.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।