देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13835 हुई , 452 की मौत

महाराष्ट्र,दिल्ली,तमिलनाडु,राजस्थान,गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. इन छह राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9572 हो गई है.

यह देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 70 प्रतिशत है. अब तक 1767 लोगों को अस्पताल से स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है.

शुक्रवार को ज़ारी हुए आंकड़े

केन्दीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार 5 बजे ज़ारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13835 हो गई है.

1767 लोग हुए स्वस्थ

कोरोना महामारी के कारण देश में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 452 तक पहुँच गया है. अब तक 1767 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.