बैजनाथ में आधी रात को एकाएक बसें जलने से शहर भर में हड़कंप मच गया। लगातार हो रही अग्रिकांड की वारदातों से लोग सहम गए हैं।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैजनाथ में सीटीयू और एचआरटीसी की बसें जलीं हैं या फिर किसी सिरफिरे ने फूंकी हैं, लेकिन इतना तो तय है कि शहर में सडक़ किनारे खड़ी लोगों की गाड़ियाँ किसी भी सूरत में महफूज नहीं हैं।
अग्रिकांड के बाद शुक्रवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बैजनाथ में घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक बैजनाथ किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।
तारापुरी बाजार में आईटीआई बैजनाथ के समीप दो बसें अचानक आग की चपेट में आ गईं, जिनमें एचआरटीसी की एक बस एवं चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की एक बस शामिल थी।
उपाध्यक्ष अजय वर्मा एवं विधायक किशोरी लाल ने मौके पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस विभाग को घटना की गहन जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि निगम की संपत्ति प्रदेश की जनता की संपत्ति है और इसकी सुरक्षा के लिए सभी स्तरों पर पूर्ण सजगता बरती जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को बस अड्डों एवं पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने तथा रात के समय नियमित गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने भी घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक किशोरी लाल ने प्रशासन को जांच में तेजी लाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे एवं जन.जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।
उपाध्यक्ष अजय वर्मा एवं विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ में नव.निर्माणाधीन बस अड्डे का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंदर रावएअधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमानए नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूरए सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़ एवं कार्तिक राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।ं































